प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद पीएम ने विपक्ष को जमकर कोसो तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ताऱीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के विकास को रोक दिया गया था. मुझे दुख है कि तत्कालीन यूपी सरकार ने केंद्र सरकार का भी सहयोग नहीं किया. वे सार्वजनिक रूप से मेरे साथ खड़े होकर अपने वोट बैंक को खराब करने से भी डरते थे. मैं सांसद बनकर आता था, एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के बाद वे गायब हो जाते थे. वे शर्मिंदा थे क्योंकि उनके पास काम के रूप में दिखाने के लिए कुछ नहीं था.
पीएम ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते करते हुए कहा कि योगी जी की सरकार बेहतर काम कर रही है. उससे पहले की सरकार ने यूपी की जनता के साथ अन्याय किया. उन्होंने जिस तरह विकास में भेदभाव किया, जिस तरह से सिर्फ अपने परिवार का कल्याण किया- यूपी के लोग उन्हें राज्य के विकास के रास्ते से हमेशा के लिए हटा देंगे, ये आपने 2017 में किया था. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने समय में असफल रहे वे योगीजी की सफलता को देख नहीं पा रहे हैं.
मैंने यूपी के लिए बहुत सारे प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. गरीबों को पक्के घर दिए गए, उनके घरों में शौचालय सुनिश्चित किए गए ताकि महिलाओं को खुद को राहत देने के लिए बाहर निकलने की जरूरत न पड़े, हर घर में बिजली हो – ऐसी बहुत सी चीजें यहां लेने के लिए आवश्यक थीं.