UTTARAKHAND

पीएम मोदी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जेवर (नोएडा) इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया. इस खास अवसर पर पीएम मोदी को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी खास डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. इस एयरपोर्ट का निर्माण 2024 में पूरा होगा. इसे एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है.

 पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की कनेक्टिविटी राज्य को नया आयाम दे रही है। पहले की सरकारों ने पश्चिमी यूपी के विकास को नजरंदाज किया। दो दशक पहले भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था। पहले की सरकारों की खींचतान में यह प्रोजेक्ट उलझा रहा। पहले की सरकार ने चिट्ठी लिखकर इस प्रोजेक्ट को बंद करने के लिए कहा था। मोदी-योगी यदि चाहते तो पहले भूमिपूजन की तस्वीरें खिंच जाती। लेकिन पहले राजनीति लाभ के लिए आनन-फानन में रेवड़ियों की तरह परियोजनाएं की घोषणाएं होती थीं। पीएम ने कहा कि पहले जमीन अधिग्रहण में खींचतान होती थी।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »