PM के प्रशंसक हीरा व्यापारी ने जमा कराए 6000 करोड़ रुपये
5400 करोड़ का टैक्स भरा जुर्माने के साथ
सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया है कि वो कालाधन को खत्म करके रहेंगे। नोटबंदी के बाद गोवा में बोलते हुए पीएम ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि वो ब्लैकमनी रखने वालों को किसी भी हाल में छोड़ने वाले नहीं है। मोदी की बातों ऐसे लोग डरे हुए हैं जो अब तक सोच रहे थे कि किसी न किसी जुगाड़ से वो अपना पैसा निकाल लेंगे। मोदी की बातों का असर भी दिखने लगा है। आज गुजरात के एक बड़े हीरा व्यापारी ने अपने 6000 करोड़ रुपए सरकार के सामने रख दिए।8 नबंवर को मोद ने 500-1000 के नोट को बंद करने का फैसला किया और 11 नबंवर को लालजी पटेल ने सरकार के सामने 6000 करोड़ रुपए सरेंडर कर दिए।
टैक्स और जुर्माने केतौर पर भरा 5400 करोड़
जाने-माने हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने सरकार के सामने 6000 करोड़ रुपए रख के साथ ही 200 प्रतिशत के हिसाब से 5400 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। इन 5400 करोड़ के टैक्स में इनकम टैक्स 1800 करोड़ रुपए हैं जबकि बाकी का 3600 करोड़ रुपए टैक्स पर जुर्माना राशी है। लालजी पटेल ने सरकार के खाते में ये पैसा जमाकर कालाधन के खिलाफ पीएम मोदी की मुहीम में अपना सहयोग दिया है।
बोनस में बांटे फ्लैट और कार
आपको बता दें कि लालजी पटेल वहीं व्यापारी है, जिन्होंने 4.31 करोड़ रुपए में पीएम मोदी की सूट खरीदा था। इतना ही नहीं बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियो को कार और अपार्टमेंट बांटने वाले लालजी पटेल कई बार सूर्खियों में आ चुके हैं। लालजी पटेल मोदी के समर्थक माने जाते है। पीएम ने कदमों की सराहना करने वाले लालजी पटेल ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देश की 10000 कन्याओं का चुनाव कर कन्या शिक्षा के लिए 200 करोड़ रुपए डोनेट किए थे। उन्होंने सभी 10000 लड़कियों को पढ़ाई के लिए 2 लाख रुपए दिए थे।