UTTARAKHAND

पर्यावरण संरक्षण को पेड़ लगाओ ,पेड़ बचाओ,जीवन बचाओ कार्यक्रम सम्पन्न

मिशन शिक्षण संवाद का कार्यक्रम 

15 अगस्त को चम्पावत से शुरू कार्यक्रम का 2 अक्टूबर को पौड़ी जनपद में हुआ समापन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । मिशन शिक्षण संवाद जहाँ नियमित शैक्षिक गुणवत्ता सुधार को सभी जनपदों केसमूहों  में लगभग 3000 से अधिक प्रत्यक्ष रूप से जुड़े साथियों को सोशल मीडिया के माध्यम से नियमित दैनिक योगासन, दैनिक श्यामपट्ट, नवोदय व छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी की तैयारियों  को कराने को दैनिक प्रतियोगिता प्रभात, नैतिक गुणों के विकास को दैनिक संस्कार संदेश व इंग्लिश पोस्ट नियमित प्रसारित करता है। वहीं प्रदूषण से घटती श्वासों की ब्यवस्था को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता जैसे रचनात्मक कार्य भी स्कूलों के माध्यम से कराता है।

स्वयंसेवी शिक्षकों के समूह मिशन शिक्षण संवाद के राज्य प्रभारी लक्ष्मण सिंह मेहता ने बताया कि 15 अगस्त से जनपद चम्पावत से प्रारम्भ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में सभी जनपदो के बाद इसका 2 अक्टूबर को पौड़ी जनपद में समापन किया गया। ।

राज्य प्रभारी के अनुसार दोनोँ मंडलो के मिशन से जुड़े सैकड़ो विद्यालयों व पर्यावरण प्रेमी शिक्षकों /शिक्षिकाओ ने पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ व शपथ ग्रहण कर रेड टेप कार्यक्रम ( न काटने को खड़े पेड़ो पर रक्षा सूत्र बॉधने ) मे सहभागिता की।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »