PITHORAGARH
नंदा देवी से निकाले गए सात पर्वतारोहियों के शव लाए गए पिथौरागढ़


पिथौरागढ़ : बीती 13 मई को मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए आरोहण अभियान को गए पर्वतारोहियों के एवलांच की चपेट में आने से मारे गए आठ में से सात पर्वतारोहियों के शव को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। पहले चरण में दो बार में दो दो कर चार शव एयरलिफ्ट किए गए वहीं दूसरे चरण में तीन शव लाए गए। शवों को पिथौरागढ़ हवाई स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टी पर पहुंचाया गया है। अब उन्हें पोस्टामार्टम के लिए हल्द्वानी ले जाया जा रहा है। अभी भी एक शव को नंदा देवी में मौसम की खराबी के चलते अभी भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका है।
बुधवार सुबह उच्च हिमालय में मौसम साफ़ रहने से वायु सेना का हैलीकॉप्टर नंदा देवी पहुंचा। पहले चरण में दो शवों को उठाकर मुनस्यारी हैलीपैड पहुंचाया। दूसरी बार में दो शव मुनस्यारी लाए गए। अन्य तीन शवों को तीसरी बार में लाया गया। इसके साथ ही सभी शवों को पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी पर लाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी में लाने की तैयारी हो रही है जिसके बाद इन शवों को दिल्ली भेजा जायेगा जहाँ से पर्वतारोहियों के देश उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाएंगे।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.