PITHORAGARH

नंदा देवी से निकाले गए सात पर्वतारोहियों के शव लाए गए पिथौरागढ़

हल्‍द्वानी में शवों के पोस्‍टमार्टम के बाद भेजे जायेंगे दिल्ली 

नंदा देवी में मौसम की खराबी के चलते एक शव अभी भी नहीं हो पाया रेस्‍क्‍यू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पिथौरागढ़ : बीती 13 मई को मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए आरोहण अभियान को गए पर्वतारोहियों के एवलांच की चपेट में आने से मारे गए आठ में से सात पर्वतारोहियों के शव को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। पहले चरण में दो बार में दो दो कर चार शव एयरलिफ्ट किए गए वहीं दूसरे चरण में तीन शव लाए गए। शवों को पिथौरागढ़ हवाई स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टी पर पहुंचाया गया है। अब उन्‍हें पोस्‍टामार्टम के लिए हल्‍द्वानी ले जाया जा रहा है। अभी भी एक शव को नंदा देवी में मौसम की खराबी के चलते अभी भी रेस्‍क्‍यू नहीं किया जा सका है।

गौरतलब हो कि 13 मई को मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए गए ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, आस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडेय पर्वतारोहण के दौरान एवलांच की चपेट में आने से लापता हो गए थे। इसके बाद आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी और एवरेस्ट विजेता रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में गई 18 सदस्यीय हिमवीरों की टीम ने 23 जून को सात पर्वतारोहियों के शवों को निकालकर 17800 फीट की ऊंचाई पर अस्थाई कैंप में रखा था। 

नंदा देवी में बरामद सातों  शवों को मंगलवार को डेयर डेविल्स अभियान के तहत आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने 18900 फ़ीट की ऊंचाई से 15000 फ़ीट पर बनाए गए कैम्प वन तक पहुंचाया। जहाँ से शवों को एयरलिफ्ट कर वायुसेना के हैलीकॉप्टर से लाया जाना था।

नैनीसैनी हवाई पट्टी पिथौरागढ़ पर पहुंचे पर्वतारोहियों के शव बुधवार सुबह उच्च हिमालय में मौसम साफ़ रहने से वायु सेना का हैलीकॉप्टर नंदा देवी पहुंचा। पहले चरण में दो शवों को उठाकर मुनस्यारी हैलीपैड पहुंचाया। दूसरी बार में दो शव मुनस्यारी लाए गए। अन्य तीन शवों को तीसरी बार में लाया गया। इसके साथ ही सभी शवों को पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी पर लाया गया। जहां से पोस्‍टमार्टम के लिए हल्‍द्वानी में लाने की तैयारी हो रही है जिसके बाद इन शवों को दिल्ली भेजा जायेगा जहाँ से पर्वतारोहियों के देश उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाएंगे।

नंदा देवी में लापता सात विदेशी पर्वतारोहियों और एक भारतीय लाइजनिंग ऑफिसर की खोज एवं बचाव के लिए आइटीबीपी के नेतृत्व में चले डेयर डेविल्स अभियान के तहत रेस्क्यू दल ने बीते दिनों आठ में से सात शव बर्फ से निकाल लिए थे। नंदा देवी में मौसम खराब होने से आगे का कार्य नहीं चल पा रहा था। सोमवार को मौसम के साथ देने के बाद रेस्क्यू दल ने 17450 फीट की ऊंचाई पर स्थित कैंप दो से शवों को लाने का अभियान चलाया। नंदा देवी में दूसरी तरफ दुर्घटना साइट में जाकर चार शवों को साढ़े ग्यारह घंटे तक रेस्क्यू चला कर 18900 फीट की ऊंचाई पर स्थित चोटी तक पहुंचाया। मौसम खराब होने से तीन शवों को मंगलवार को इस ऊंचाई तक पहुंचाया जा सका था।

Related Articles

Back to top button
Translate »