PITHORAGARH

पिथौड़ागढ़ विधानसभा उपचुनाव 25 नवंबर को मतदान 28 नवंबर को मतगणना

कांग्रेस पूर्व विधायक मयूख महर पर खेल सकती है कांग्रेस की दांव 

स्वर्गीय प्रकाश पंत के परिवार के किसी भी व्यक्ति को भाजपा चुनाव मैदान में उतारती है तो वे नहीं लड़ेंगे उप चुनाव : सूत्र 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की चुनाव आयोग द्वारा घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार इस सीट पर उपचुनाव 25 नवंबर को होगा।

गौरतलब हो कि बीती पांच जून को लंबी बीमारी के बाद अमेरिका के एक अस्पताल में सूबे के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन हो गया था, तब से यह यह विधानसभा सीट खाली चल रही थी। स्वर्गीय प्रकाश पंत इस सीट से तीन बार विधायक रहे थे।

इधर उपचुनाव की घोषणा होते ही भाजपा के साथ ही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इस चुनाव के लिए पूरी तैयारी में है। वह किसी भी तरह प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर विजय प्राप्त कर सूबे में भाजपा को चित्त कर आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपना पक्ष मजबूत करना चाहती है। वहीं कांग्रेस पूर्व विधायक मयूख महर पर ही कांग्रेस की दांव खेल सकती है। 

हालांकि सूत्रों ने कहा है कि मयूख मेहर उप चुनाव के लिए  तैयार नहीं हैं।  उनका कहना है यदि स्वर्गीय प्रकाश पंत के परिवार के किसी भी व्यक्ति को भाजपा चुनाव मैदान में उतारती है तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे यही उनकी प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि होगी।

हालाँकि राजनीती के मैदान में ऐसे बहुत ही कम उदाहरण मिलते हैं जब विपक्ष का सशक्त दावेदार सत्ता पक्ष के लिए नैतिकता के आधार पर सीट छोड़ दे।  लेकिन यह बात भी सामने आई है यदि भाजपा ने स्वर्गीय पंत के किसी परिजन के अलावा किसी अन्य को चुनाव मैदान में उतरा तो मयूख मेहर कांग्रेस की तरफ से दावेदार होंगे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Related Articles

Back to top button
Translate »