Uttarakhand

गैरसैण में कामों का आज से शुरू हुआ भौतिक सत्यापन

  • MLA सुरेंद्र सिंह और महेश नेगी अधिकारियों के साथ करेंगे जांच 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : गैरसैण क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर खर्च हुई रकम पर भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। दरअसल हरीश रावत सरकार में बनी गैरसैण विकास परिषद द्वारा कराए गए कामों का भौतिक सत्यापन के आदेश विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने दिए हैं। जिसको लेकर आज से गैरसैण क्षेत्र में सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर की जाएगी।
हरीश सरकार में गैरसैण विकास परिषद का गठन कर गैरसैण और आस  पास के क्षेत्र का विकास करने की जिम्मेदारी परिषद को दी गयी। इस दौरान परिषद ने करोड़ों रुपये विकास कार्यों में खर्च भी किये लेकिन क्या क्षेत्र में वाकई काम हुए इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कर्णप्रयाग और द्वाराहाट के विधायक को ये जिम्मेदारी दी। विधायक सुरेंद्र सिंह और महेश नेगी अधिकारियों के साथ मिलकर भौतिक सत्यापन करेंगे और योजनाओं पर खर्च रकम के अनुसार स्थलीय निरीक्षण में जानकारी लेंगे। इसी को लेकर महेश नेगी ने बताया कि वो 5 दिन में निरीक्षण को पूरा कर सत्यापन को पूरा कर देगे।
उधर हरीश रावत सरकार के दौरान बनाए गए गैरसैंण विकास परिषद के कामों पर भौतिक सत्यापन के निर्देश के बाद कांग्रेस नेता व्याकुल तो है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों के समर्थन में अपनी बात कह रहे हैं केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों को सही बताया और कहा कि यदि विधानसभा अध्यक्ष को कामों में कहीं कमी लगती है तो उन्हें जांच कराने का अधिकार है।

Related Articles

Back to top button
Translate »