ENTERTAINMENT

टिहरी की सुमिता करेंगीं फेमिना मिस इंडिया 2018 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व

नयी दिल्ली : उत्तराखंड के टिहरी की बेटी सुमिता भंडारी फेमिना मिस इंडिया के लिए उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। फेमिना मिस इंडिया नार्थ जोन 2018 के ग्रैंड फिनाले में  सुमिता भंडारी के सिर मिस इंडिया उत्तराखंड का ताज सजा। गुरुवार देर रात नई दिल्ली में फेमिना मिस इंडिया नार्थ जोन 2018 के ग्रैंड फिनाले में सुमिता भंडारी ने जमकर जलवा बिखेरा।

गौरतलब हो कि निफ्ट कोलकाता की स्टूडेंट भी रह चुकी टिहरी निवासी सुमिता ने तीन प्रतिभागियों को पछाड़कर यह जगह बनाई है। यहाँ सुमिता ने दोनों प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए मिस इंडिया उत्तराखंड का ताज अपने नाम किया। इसके बाद अब नॉर्थ जोन में सुमिता समेत आठ राज्यों के प्रतिभागी फेमिना मिस इंडिया के लिए अपनी-अपनी राज्यों की दावेदारी पेश करेंगी।

सुमिता इससे पहले एफबीबी कैंपस प्रिंसेस का खिताब भी जीत चुकी हैं। नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता को फैशन डिजाइनर आशीष सोनी, बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, बॉलीवुड अभिनेत्री पत्रलेखा और नेहा धूपिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।

उल्लेखनीय है कि बीती 24 मार्च को देहरादून के राजपुर रोड स्थित बिग बाजार में फेमिना मिस इंडिया नार्थ जोन के लिए ऑडिशन हुए थे। जिसमें उत्तराखंड से तीन प्रतिभागी चुनीं गई थीं। सुमिता भंडारी के अलावा अदिति जसवाल और अनुभा वशिष्ठ का चयन किया गया था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »