CAPITAL

किन्नर समाज को कलंकित करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे

देहरादून । किन्नर अखाडा आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि किन्नर समाज को कलंकित करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा। अपनी महत्वाकांक्षाओं को अंजाम देने के लिए कुछ ट्रांसजैण्डर इस प्रकार का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ट्रांसजैण्डर के बार में कुछ भी पता नहीं है। उनका कहना है कि बधाइयां लेने का कार्य किन्नर समाज का है और इसके अलावा किसी अन्य को यह अधिकार नहीं है। 

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग किन्नर समाज की परम्पराओं को तोड़ने का प्रयास कर कलंकित करने का काम कर रहे है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनका कहना है कि बीते दिनों जो घटनाक्रम घटा है उससे किन्नर समाज बेहद चिंतित है और इस घटनाक्रम में ट्रांसजैण्डर किन्नरों के साथ मारपीट कर रहा है और जब गददीनसीन मैडम रजनी रावत ने दूसरे पक्ष को समझाने का प्रयास तो वहां पर ट्रांसजैण्डरों ने इन्दिरानगर पुलिस चौकी में हंगामा शुरू कर दिया और यही वह लोग है जो समाज को कलंकित करने का काम कर रहे है मैडम रजनी रावत को लगातार बदनाम किये जाने की साजिश रची जा रही है और उनकी गददी का पांच सौ साल पुराना इतिहास है और वह गददी की 11वीं पीढी है। कुछ लोग गददी का भी अपमान करने में तुले हुए है। 

उनका कहना है कि इस प्रकार के कृत्यों को किन्नर अखाडा बर्दाश्त नहीं करेगा और यह जो लोग है वह ट्रांसजैण्डर होने का भी दुरूपयोग कर रहे है। उनका कहना है कि अजय पाल जो पहले मैडम रजनी रावत के यहां काम करता था और उसे बडे ही लाड प्यार से रखा गया लेकिन आज अचानक उसे क्या हो गया यह समझ में नहीं आता है लगातार मिथ्या आरोप प्रत्यारोपों से ट्रांसजैण्डर किन्नरों के अस्तित्व को खत्म करने की पूर्ण रूप से कोशिश कर रहे है लेकिन ऐसा कदापि नहीं होने दिया जायेगा।

उनका कहना है कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जो भी फैसला आयेगा वह सभी को मान्य होगा, लेकिन इस दौरान बधाईयां लेने जाकर वहां पर मारपीट करना कहां की नैतिकता है। उनका कहना है कि यह ट्रांसजैण्डर परम्पराओं को उल्लंघन कर रहे है, जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर वार्ता में पुष्पा, भवानी, रूद्राणी क्षेत्री, हेमा बोरा, रविना आदि मौजूद थे।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »