NATIONALUTTARAKHAND
शान्ति और मुस्कुराहट हमारे राज्य के सबसे बड़े USP : त्रिवेंद्र रावत
आगामी अप्रैल माह मे प्रदेश में वैलनेस समिट होगा आयोजित
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को उत्तराखण्ड में निवेश के लिए किया आमंत्रित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मुख्यमंत्री ने की उद्योगपतियों से मुलाकात
मुम्बई में शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उद्योगपति श्री पवन गोयनका, श्री आदि गोदरेज, श्री मोहनदास पाई, श्री अजय पिरामल ने मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश की अपार संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र से मुलाकात करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चैयरमैन पवन गोयनका ने कहा कि उत्तराखंड में तेजी से विकास हो रहा है। हमारा समूह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कार्य कर रहा है। उत्तराखंड को लेकर भी हमारी योजनाए है, जिन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने राज्य में हवाई सेवा को और बेहतर करने पर जोर दिया, ताकि राज्य में पर्यटन क्षेत्र में और अधिक निवेश हो सके।
गोदरेज समूह के अध्यक्ष श्री आदी गोदरेज ने कहा कि उनका उत्तराखंड के भगवानपुर में प्लांट लगा है। उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की अपार संभावना है।
मणिपाल एजुकेशन समूह के अध्य्क्ष श्री टी.वी.मोहनदास पाई ने कहा कि उत्तराखण्ड को हेंडीक्राफ्ट, आई.टी एवं पर्यटन क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। राज्य को डिजिटल राज्य के रूप में विकसित करना चाहिए, इससे पर्यटन बढेगा। उन्होंने कहा कि उनका समूह हर संभव सहयोग देने को तैयार है।