COVID -19VIEWS & REVIEWSWorld News

कोविड-19: झूठी व ग़लत जानकारी शेयर करने से पहले ज़रा ठहरें और सोचें!

कोई सामग्री या सन्देश शेयर करने यानि आगे बढ़ाने से पहले करें ख़ूब सोच-विचार 

सोशल मीडिया पर भरोसेमन्द और वैज्ञानिक आधार पर प्रामाणिक सामग्री ही शेयर करें या आगे बढ़ाएं

संयुक्त राष्ट्र ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी से बचने के लिए जो सामाजिक दूरी जैसे उपाय अपनाए हैं, उसी तरह के उपाय सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी अपनाएँ और कोई भी सामग्री आगे बढ़ाने यानि शेयर करने से पहले ठहरकर उसके बारे में सावधानी से सोचें।
संयुक्त राष्ट्र के सूचना अभियान – वैरीफ़ाइड इनीशिएटिव की तरफ़ से यह नया सन्देश है, जिसमें दुनिया भर के लोगों से कहा गया है कि वो भावनात्मक रूप से भड़काऊ या गम्भीर सामग्री को सोशल मीडिया को शेयर करने से पहले गहराई से सोचें।

संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल कम्यूनिकेशन्स विभाग के इस अभियान की प्रभारी अवर महासचिव मेलिसा फ्लेमिन्ग का कहना है, “झूठी जानकारी व दुष्प्रचार जिन तरीक़ों से फैल रहा है, उनमें एक ये भी है कि लोग किस तरह इसे आगे बढ़ा रहे हैं यानि शेयर कर रहे हैं।”
पॉज़ (Pause) यानि ‘ठहराव अभियान’ सोशल मीडिया दिवस के मौक़े पर जारी किया गया है।
मेलिसा फ्लेमिन्ग का कहना था, “पॉज़ अभियान’ के पीछे ये विचार है – कोई सामग्री या सन्देश शेयर करने यानि आगे बढ़ाने से पहले ख़ूब सोच-विचार करें। हमें उम्मीद है कि लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय इस सन्देश को अपने दिमाग़ में रखें और इससे लोगों के निजी बरताव में बदलाव आएगा।” 
इस ‘ठहराव अभियान’ में ऐसे वीडियो, ग्राफ़िक्स और रंगीन तस्वीरों के ज़रिये ये सन्देश फैलाने की कोशिश की जा रही है कि सोशल मीडिया पर भरोसेमन्द और वैज्ञानिक आधार पर प्रामाणिक सामग्री ही शेयर करें या आगे बढ़ाएं।
अवर महासचिव मेलिसा फ्लेमिन्ग का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को दुष्प्रचार व ग़लत जानकारी के बारे में सोच-विचार करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ये अक्सर ऐसी सामग्री होती है जिसके बारे में सटीक होने का दावा करते हुए उसे आगे बढ़ाने यानि शेयर करने के लिए उकसाया जाता है।
ऐसी सामग्री में अक्सर ठोस व सही लगने वाले वक्तव्य भी शामिल किए जाते हैं, जबकि ज़िम्मेदार व वैज्ञानिक तथ्यों पर भरोसा करने वाले लोग ऐसी भाषा या वक्तव्यों का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि हम सभी को सार्थक संचार करना है।”
उनका कहना था, उदाहरणस्वरूप वैक्सीन विरोधी गुट भविष्य में बनने वाली कोविड-19 की वैक्सीन के ख़िलाफ़ अभी से विरोध जताने लगे हैं।
संयुक्त राष्ट्र के डिपार्टमेंट ऑफ़ ग्लोबल कम्यूनिकेशन्स यानि वैश्विक सूचना विभाग के अनुसार वैरीफ़ाइड (Verified) अभियान के तहत दुष्प्रचार व ग़लत जानकारी का मुक़ाबला करने के लिये डिजीटल फ़र्स्ट रेस्पांडर्स भर्ती किए गए हैं।
इनमें कोलम्बिया में तथ्यों की जाँच-पड़ताल करने वालों से लेकर, ब्रिटेन में युवा पत्रकार तक शामिल हैं। अभी तक दस हज़ार से ज़्यादा ऐसे लोग इस अभियान में शामिल हो चुके हैं और ये संख्या 10 प्रतिशत प्रति सप्ताह की दर से बढ़ रही है।
इस अभियान को यूएन के ज़्यादातर देशों का भी समर्थन हासिल है। 12 जून को कुल 193 सदस्य देशों में से लगभग दो तिहाई ने लातविया के नेतृत्व में एक वक्तव्य जारी किया था जिसमें कोविड-19 के सन्दर्भ में बड़े पैमाने पर फैलाई जा रही ग़लत जानकारी का मुक़ाबला करने का आह्वान किया गया था।
उस वक्तव्य में कहा गया था, “महामारी के बारे में झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाने वाली सामग्री के वितरण से होने वाले नुक़सान को लेकर हम बहुत चिन्तित हैं। हम तमाम देशों का आह्वान करते हैं कि वो ऐसी जानकारी को रोकने के लिए हर सम्भव क़दम उठाएं। ये क़दम नागरिकों की अभिव्यक्ति की आज़ादी सुनिश्चित करते हुए, उद्देश्यपरक होने चाहिए।
दुनियाभर में विशाल मीडिया कम्पनियाँ भी पॉज़ अभियान सामग्री अपने चैनलों, ऑनलाइन और टैक्स्ट सन्देशों के ज़रिए वितरित कर रही हैं।
मेलिसा फ्लेमिन्ग का कहना है कि इस अभियान का मक़सद कोविड-19 के बारे में सोशल मीडिया पर ग़लत जानकारी फैलने से रोकना है। साथ ही उन्होंने ज़ोर देकर ये भी कहा कि फ़ेसबुक और ट्विटर जैसे प्लैटफ़ॉर्म झूठी ख़बरें – फ़ेक न्यूज़ को तेज़ी से फैलने से रोकने में बहुत अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म हमारे साथ मिलकर काम करें।”
मेलिसा फ्लेमिन्ग ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र इस तरह की बड़ी टेक्नॉलॉजी कम्पनियों के साथ बातचीत कर रही हैं। अनेक सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म कम्पनियों ने पॉज़ अभियान की सामग्री को आगे वितरित करने का संकल्प दिखाया है। इसके अलावा ये कम्पनियाँ ग़लत जानकारी व झूठी सूचनाओं के फैलाव को रोकने के अपने प्रयास भी बढ़ा रही हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »