COVID -19VIEWS & REVIEWSWorld News
कोविड-19: झूठी व ग़लत जानकारी शेयर करने से पहले ज़रा ठहरें और सोचें!
कोई सामग्री या सन्देश शेयर करने यानि आगे बढ़ाने से पहले करें ख़ूब सोच-विचार
सोशल मीडिया पर भरोसेमन्द और वैज्ञानिक आधार पर प्रामाणिक सामग्री ही शेयर करें या आगे बढ़ाएं
संयुक्त राष्ट्र ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि उन्होंने कोविड-19 महामारी से बचने के लिए जो सामाजिक दूरी जैसे उपाय अपनाए हैं, उसी तरह के उपाय सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी अपनाएँ और कोई भी सामग्री आगे बढ़ाने यानि शेयर करने से पहले ठहरकर उसके बारे में सावधानी से सोचें।
संयुक्त राष्ट्र के सूचना अभियान – वैरीफ़ाइड इनीशिएटिव की तरफ़ से यह नया सन्देश है, जिसमें दुनिया भर के लोगों से कहा गया है कि वो भावनात्मक रूप से भड़काऊ या गम्भीर सामग्री को सोशल मीडिया को शेयर करने से पहले गहराई से सोचें।
Misinformation spreads faster when we’re upset. Pause and #TakeCareBeforeYouShare. pic.twitter.com/y5YYs3T2aJ
— United Nations (@UN) June 30, 2020