PAURI GARHWAL

पौड़ी में भालू के हमले में घायल दो महिलाओं को एयर लिफ्ट करके एम्स भेजा

भालू ने घास लेने जंगल गई पांच महिलाओं पर किया हमला

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पौड़ी। पौड़ी जिला के कोटा गांव के पास ही घास लेने गईं महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में पांच महिलाएं घायल हो गई, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को हेलीकॉफ्टर से ऋषिकेश स्थित एम्स भेजा।

जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिला के कोट ब्लाक के कोटा गांव के पास पांच महिलाएं घास लेने गई थीं। अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में कोटा गांव की दुर्गा देवी, किशोरी देवी, नौगांव की निवासी मीना, सुम्मी देवी, पित्तू गांव की तामेश्वरी देवी घायल हो गईं। सूचना मिलने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने शोर मचाकर भालू को भगाया।

सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं दुर्गा देवी व मीना को जिलाधिकारी के आदेश पर एयर लिफ्ट कराकर ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। दोनों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। मीना देवी के चेहरे पर अधिक घाव हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से घायलों को उचित मुआवजा दिलाने तथा ग्रामीणों को जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »