COVID -19NATIONAL

पतंजलि की कोविड-19 की दवा के प्रचार पर रोक, मंत्रालय ने तलब किया दवा का ब्योरा

योग गुरु रामदेव से जुड़ी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने कोविड-19 की दवा बनाने का किया है दावा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। योग गुरु रामदेव से जुड़ी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के कोविड-19 की दवा बनाने के दावे और उसके प्रचार पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को कोविड-19 के उपचार के लिए विकसित की गई दवा का पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।

पतंजलि की दवा पर आयुष मंत्रालय का पूरा स्टेटमेंट पढ़ने के लिए क्लिक करें

मालूम हो कि योगगुरु बाबा रामदेव से जुड़ी पतंजलि कंपनी ने दावा किया कि उन्होंने कोरोना की दवा तैयार कर ली है। मंगलवार को पतंजलि की ओर से एक आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की. इसका नाम कोरोनिल है। दावा है कि ये कोरोना वायरस को मात देने में कारगर है। 
दवा की लांचिंग के दौरान दावा किया गया कि कोरोनील दवा से 69 फीसदी मरीज ठीक हो गए। सात दिन तक दवा के प्रयोग से कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 100 फीसदी रहा। अब आयुष मंत्रालय ने इस दवा के प्रचार पर रोक लगाते हुए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से दवा का पूरा ब्योरा तलब किया है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »