EXCLUSIVE

सेना को मिले 341 युवा ऑफ़िसर, 84 विदेशी कैडेट्स

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में पासिंग आउट परेड में अंतिम चरण पार करने के साथ ही 341 जेंटलमैन कैडेट्स शपथ लेकर शनिवार को भारतीय सेना का हिस्सा बन गए।

सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले. जनरल आरपी सिंह ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड का निरीक्षण कर जेंटलमैन कैडेट्स से सलामी ली। 

देहरादून में शुक्रवार आधी रात के बाद शुरू हुए बारिश और आँधी-तूफान के चलते पासिंग आउट परेड करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुई। डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह ने परेड की सलामी ली। कमांडेंट हरिंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। जिसके बाद ले. जनरल आरपी सिंह परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली।

 

कोरोना के चलते कैडेट्स के परिजनों को पासिंग आउट परेड देखने का मौका नहीं मिल पाया। परेड के बाद आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी संपन्न होते ही 341 जेंटलमैन कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना और 84 विदेशी कैडेट्स अपने-अपने देश की सेनाओं का हिस्सा बन गए।

विदेशी कैडेट्स नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना के यंग ऑफ़िसर बन गए।

शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेनाओं को 62,987 यंग आर्मी ऑफ़िसर्स देने का गौरव जुड़ गया है। मित्र देशों को मिले 2587 सैन्य अधिकारी भी इसमें शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »