UTTARAKHAND
राज्य में लौटे 3.57 लाख प्रवासियों में से एक लाख प्रवासी वापस लौटे, बाकी अपनी मिट्टी जुड़े
रोजगार-स्वरोजगार योजनायें मिशन मोड में हों संचालित : मुख्यमंत्री
युवाओं को मिले अधिक से अधिक रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर
विभागीय सचिवों को मुख्यमंत्री ने सौंपी जिम्मेदारी
प्रशिक्षित युवाओं को दिया जाए प्रभावी मार्गदर्शन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सीएम ने स्वरोजगार पर आधारित ऑडियो/वीडियो गीत यू-ट्यूब पर लॉन्च किया
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वरोजगार पर आधारित ऑडियो/वीडियो गीत यू-ट्यूब पर लॉन्च किया। इस गीत को बी0बी0 इंटरटेनमेंट चैनल पर अपलोड किया गया है तथा इस गीत के गीतकार एवं गायक भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा हैं। इस गीत में हाल ही में लॉन्च की गयी ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ का उल्लेख करते हुये बेरोजगारों को स्वरोजगार अपनाने तथा स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रेरित किया गया है।
गीत में योजनान्तर्गत कौशल विकास, आसान ऋण की सुविधा, प्रशिक्षण आदि के साथ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होने व वेबसाइट का उल्लेख किया गया है। गीत की लॉन्चिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्माताओं को बधाई दी एवं कहा कि इस गीत के माध्यम से युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री एस.एस.नेगी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री अमित नेगी, श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, श्री दिलीप जावलकर आदि उपस्थित थे।