POLITICS

आम आदमी पार्टी ने किए राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 140 प्रभारी नियुक्त

कहीं एक तो कहीं दो व तीन प्रभारियों की की गई है नियुक्ति 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी की ओर से मंगलवार को प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 140 प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इसमें कहीं एक तो कहीं दो व तीन प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद को कैंट प्रभारी के रूप में दोहरी जिम्मेदारी दी गई है।
पार्टी की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन मंत्री डीके पाल ने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी। संगठन मंत्री डीके पाल ने बताया कि देहरादून के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 20 प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इसमें कैंट के लिए प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद व विपिन खन्ना, राजपुर के लिए विशाल चैधरी व सुनील घागर, जसवीर सिंह रणहोत्रा, रायपुर के लिए उमा सिसोदिया व जितेंद्र पंत, धर्मपुर के लिए अशोक सेमवाल, पूजा भल्ला अरोड़ा व राकेश काला, सहसपुर के लिए वीरेंद्र सिंह व रवि कुमार, विकासनगर के लिए स्वराज चैहान व गुलफाम अहमद, चकराता के लिए रविंद्र पवार, ऋषिकेश के लिए अमित बिश्नोई व नवीन मोहन, डोईवाला के लिए अभिषेक बहुगुणा व राजू मौर्या, मसूरी के लिए नवीन पिरशाली व सुमित कुमार, डोईवाला के लिए अभिषेक बहुगुणा व राजू मौर्या, सहसपुर के लिए वीरेंद्र सिंह व रवि कुमार विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीके पाल ने बताया कि पार्टी की ओर से जल्द ही पूरे प्रदेश के 10670 बूथों पर बूथ लेवल प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी जाएगी। विधानसभा चुनाव से पहले तमाम पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
पत्रकार वार्ता में संगठन मंत्री डीके पाल के अलावा डॉ. राकेश काला, पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद, नवीन चैहान, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र समेत आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »