NATIONAL

निशंक ने दिए यूजीसी को फर्जी डिग्रियों के मामले में उच्चस्तरीय कमेटी बनाने का आदेश

समिति को तीन सप्ताह के भीतर पूरी करनी होगी अपनी जांच 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली :  कुछ विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्रियों की ब्रिकी को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया है। 

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि समिति को तीन सप्ताह के भीतर अपनी जांच पूरी करनी है और ऐसे संस्थानों एवं व्यक्तियों की पहचान करनी है। वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी ट्वीट कर कहा कि इस संबंध में संबंधित संस्थाओं को जांच के निर्देश दिए गए हैं। 

एचआरडी मंत्रालय ने भी इस बारे में ट्वीट कर बताया कि मीडिया में आई खबरों के मद्देनजर मंत्रालय ने कुछ विश्वविद्यालयों में फर्जी डिग्रियों की ब्रिकी के आरोपों पर यूजीसी को तत्काल एक उच्च स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया है ।

यह समिति उन संस्थानों एवं व्यक्तियों की पहचान करेगी जो ऐसे अवैध कार्यो में लिप्त है ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। वहीं, इस विषय पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीट में कहा कि एक न्यूज चैनल में प्रसारित,कुछ संस्थाओं द्वारा डिग्रियां बेचे जाने का समाचार उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि मैंने संबंधित संस्थाओं को सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं। जो कोई भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »