CAPITAL

केवल राष्ट्रवाद की भावना ही समाज और राष्ट्र को परम वैभव तक पहुँचा सकती है : आरएसएस

हिन्दू समाज अपनी संस्कृति को आधार मानकर चलता है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून  : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तराखंड प्रान्त संघचालक सरदार गजेन्द्र सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त विश्व की चिंता भारतवर्ष करता है, किन्तु इस भारतवर्ष की चिंता केवल हिन्दू समाज करता है। हिन्दू समाज अपनी संस्कृति को आधार मानकर चलता है, और इसी समाज को एकत्रित करने का कार्य संघ करता है। इसी समाज के युवाओं का वर्ग यहाँ पर लगा है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया किसी भी वाद में न उलझे केवल राष्ट्रवाद की भावना ही समाज और राष्ट्र को परम वैभव तक पहुँचा सकती है।

यह बात शनिवार को अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड प्रान्त (गढ़वाल क्षेत्र) प्रान्त संघचालक सरदार गजेन्द्र सिंह ने कही। वे यहां संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (सामान्य) का सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

21 दिन चले इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षार्थियों ने शारीरिक विकास हेतु दण्डयुद्ध, नियुद्ध, चेरूवड़ी (केरल की पारम्परिक युद्धकला), घोष, खेल, योगासन और सामूहिक समता का प्रशिक्षण लिया। जिसका स्वयंसेवकों ने नयनाभिराम प्रदर्शन किया। मानसिक विकास हेतु गट चर्चा, संवाद कालांश, बौद्धिक वर्ग, गीत, प्रार्थना के माध्यम से देश, समाज, संस्कृति की जानकारी प्राप्त की। वर्ग में 340 प्रशिक्षार्थियों ने वर्ग की कठोर नियमित दिनचर्या प्रातः 04:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक का पालन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम अध्यक्ष टपकेश्वर मंदिर के गादीपति श्रीमहंत कृष्ण गिरी जी महाराज ने अपने सम्बोधन में सभी प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका परिश्रम और समाज के प्रति आपका समर्पण प्रशंशनीय है। और उन्होंने संघ द्वारा किये जा रहे चिकित्सा शिक्षा एवं सेवा कार्यों की प्रशंशा की।

वर्ग के सफल संचालन में वर्गाधिकारी श्री राजेन्द्र भण्डारी जी, वर्ग कार्यवाह श्री भगीरथ जी, वर्ग पालक श्री दिनेश सेमवाल जी, सर्वव्यवस्था प्रमुख श्री नीरज मित्तल जी, मुख्य शिक्षक श्री विक्रम जी, बौद्धिक प्रमुख डॉ० जसपाल खत्री जी, शारीरिक प्रमुख श्री आशीष जी, विभाग प्रचारक श्री सुनील जी, महानगर कार्यवाह श्री विशाल जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में क्षेत्र कार्यवाह शशिकांत दीक्षित प्रान्त प्रचारक श्री युद्धवीर जी,  व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल जी, सह प्रचार प्रमुख संजय जी, विभाग कार्यवाह अनिल जी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »