DEHRADUNUttarakhand

DAV कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवती की मौत, एक घायल

देहरादून : राजधानी देहरादून के करणपुर इलाके में कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा मैं जॉब मिलने के बाद अपने टीचर को मिठाई खिलाने के बाद घर जा रही सुष्मिता तोमर पर यह दीवार गिरने से मौत हो गई, जबकि उनके साथ लौट रहा भाई घायल हुआ है।

इस सूचना पर आक्रोशित होकर छात्र सेवक आश्रम रोड पर धरने पर बैठ गए हैं जबकि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।कल गुरूवार 19.10.2023 रात्रि लगभग 8.30 बजे डी ए वी महाविद्यालय की दीवार गिरने के कारण एक छात्रा की मृत्यु हो गई। एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना पर शोक व्यक्त करती है। एवम इस दुख की घड़ी में उन छात्रों के परिजनों के साथ खड़ी है। पूर्व में विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज में जीर्ण शीर्ण भवनों कक्षों दीवारों के संबंध में अनेकों बार प्राचार्य को ज्ञापन दिए गए, किंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार नजरंदाज किया गया।

इस लापरवाही के कारण ही आज एक होनहार बेटी काल का ग्रास बनी विद्यार्थी परिषद मांग करती है की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं। भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो ऐसे भवनों कक्षों एवं दीवारों को यथाशीघ्र ठीक करवाया जाए।

इस मौके छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट सुमित कुमार ऋषभ मल्होत्रा ऋतिक नौटियाल विपिन नवदीप करन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »