देवर और भाभी की जंग में एक बार फिर भाभी ने बाजी मार ली है। हरिद्वार जिले की भगवानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ममता राकेश ने अपने देवर बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश को हरा दिया है। दरअसल, भगवानपुर विधानसभा सीट राकेश परिवार के पास रही है।
परिसीमन के बाद 2007 में बनी भगवानपुर सीट से बसपा के सुरेंद्र राकेश ने भाजपा के चंद्रशेखर को 4133 वोटों से हराया था। 2012 के विधानसभा चुनाव में बसपा के सुरेंद्र राकेश फिर चुनाव जीते। सुरेंद्र राकेश 36,828 वोट हासिल कर 30,047 वोट पाने वाले कांग्रेस के सत्यपाल सिंह को हरा दिया था। सुरेंद्र राकेश का निधन होने के बाद इस सीट पर उनकी पत्नी ममता राकेश पहले उपचुनाव चुनाव लड़ीं और जीती।
कांग्रेस ने फिर ममता राकेश पर जताया था भरोसा
2017 के चुनाव में कांग्रेस ने ममता राकेश को ही उम्मीदवार बनाया और भाजपा ने उनके देवर सुबोध राकेश को टिकट दिया। देवर-भाभी के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। ममता राकेश ने इस चुनाव में 44882 वोट हासिल किए थे जबकि उनके देवर सुबोध राकेश को 42369 वोट मिले। भाभी ने देवर को 2513 वोटों के अंतर से हरा दिया था।
इस बार कांग्रेस ने फिर ममता राकेश पर भरोसा जताया था तो सुबोध राकेश को बसपा ने प्रत्याशी बनाया था। ममता राकेश ने 44,666 वोट हासिल किए जबकि सुबोध राकेश ने 39,858 वोट हासिल किए। इस तरह ममता राकेश ने सुबोध को 4808 वोटों से परास्त कर दिया।