POLITICS

सिसोदिया की बहस की चुनौती पर भाजपा विधायक ने कहा आप एक बार और जीत कर तो दिखाओ

मदन जी 4 बार से विधायक हैं,आप अभी दूसरी बार हो,एक बार और जीत कर तो दिखाओ

उत्तराखंड के एक भी नागरिक को आम आदमी पार्टी द्वारा टिकिट न देना उत्तराखंडी कभी नहीं भूलेंगे

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । दिल्‍ली सरकार के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक को पत्र लिख कर बहस के लिए आमंत्रण दिया है। उन्‍होंने चार जनवरी, 2021 को देहरादून की आइआरडीटी ऑडिटोरियम में इसके लिए उन्‍हें बुलाया है। मनीष सिसोदिया ने इसके अलावा सीएम रावत को दिल्‍ली आने के लिए भी आमंत्रित किया है। दिल्ली बुलाने का उनका मकसद दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के द्वारा सरकारी स्‍कूलों में किए गए बदलाव को दिखाना है।

इसी बीच उत्तराखंड के भाजपा विधायक  महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक से बहस करना चाहते हैं, लेकिन उससे पहले मुझसे बहस कर लेना उन्होंने कहा मनीष जी मदन जी 4 बार से विधायक है,आप अभी दूसरी बार हो,एक बार और जीत कर तो दिखाओ। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में उत्तराखंड के एक भी नागरिक को आम आदमी पार्टी द्वारा टिकिट न देना उत्तराखंडी कभी भूलेंगे नही।और उत्तराखंडी राष्ट्रवादी है क्षेत्र वादी नही है।जैसे पंजाब और हरियाणा के लोगो ने नकारा,उत्तराखंडी तो जमीन चटाते है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिख कर 4 जनवरी को सुबह 11 बजे आईआरडीटी आडिटोरियम में ‘केजरीवाल माॅडल बनाम त्रिवेंद्र रावत माॅडल’ पर खुली बहस के लिए निमंत्रण दिया है। साथ कहा कि मैं दिल्ली के कार्यों पर चर्चा के लिए आपको 6 जनवरी को दिल्ली आने के लिए निमंत्रित करता हूं, मैं आपको केजरीवाल सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों, अस्पताल, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा और ईमानदार राजनीति आदि के क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व कार्य को दिखाउंगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता कि वे अपने वर्तमान और भावी नेताओं को स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी आदि मुद्दों पर खुली बहस करता देखे और उसी आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मेरे संज्ञान में यह बात सामने आई है कि त्रिवेंद्र रावत सरकार ने पिछले 4 साल में उत्तराखंड के लोगों के लिए कोई उपयोगी काम नहीं किया है। लोग उनका परिचय ‘जीरो वर्क सीएम’ कह कर देते हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखा है। उपमुख्यमंत्री ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पत्र में कहा है कि मुझे यह जानकारी बेहद खुशी हुई कि आप त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा उत्तराखंड के लोगों के हित में किए गए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार, महिला सुरक्षा आदि कार्य पर खुली चर्चा के लिए सहमत हैं। उत्तराखंड के विभिन्न कार्यक्रमों और आम जनमानस के साथ संवाद में मेरे समक्ष यह बात बार-बार आई है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और उनकी सरकार ने पिछले 4 साल में उत्तराखंड के लोगों के लिए कोई उपयोगी काम नहीं किया है। लोग उनका परिचय अब ‘जीरो वर्क सीएम’ कह कर देते हैं।

उन्होंने पत्र में कहा है कि मेरे द्वारा प्रेस वार्ता में ‘त्रिवेंद्र रावत जी द्वारा किए गए केवल पांच काम गिनाए जाने की चुनौती‘ के जवाब में आपने 20 दिसंबर 2020 को मीडिया में यह कहते हुए खुला निमंत्रण दिया था कि मैं जहां चाहूं, आप मुझे अपनी सरकार के 100 काम गिनवा सकते हैं। आपने यह भी कहा कि मैं चाहूं तो देहरादून आ जाऊं या चाहें, तो आपको दिल्ली बुला लूं। मैंने स्वयं मीडिया में आपका यह वक्तव्य देखा और मुझे बहुत खुशी हुई कि आप शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के कार्य पर खुली बहस के लिए तैयार हैं और ‘केजरीवाल माॅडल बनाम त्रिवेंद्र रावत माॅडल‘ पर देहरादून या दिल्ली में कहीं पर भी चर्चा के लिए तैयार हैं।

डिप्टी सीएम ने पत्र में आगे कहा है कि उत्तराखंड की जनता के लिए यह बहुत ही शानदार अवसर होगा कि उनकी चुनी हुई सरकार विपक्ष के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के मुद्दे पर खुली बहस करें। एक आम नागरिक के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि वह अपने वर्तमान और भावी नेताओं को स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी आदि के मुद्दों पर खुली बहस करता हुआ देखें और उसी के आधार पर चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। उत्तराखंड के लोग पिछले 20 सालों से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनके नेता उनके जीवन से जुड़े असली मुद्दों पर बात करें।

उपमुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि आपके खुले निमंत्रण को स्वीकार करते हुए मैंने आपसे 2, 3 अथवा 4 जनवरी 2021 में से कोई भी तारीख चुनकर स्थान और समय निश्चित करने का अनुरोध किया था, ताकि मैं और आप देहरादून में उपरोक्त मुद्दों पर खुली बहस कर सकें। आपके द्वारा कोई उत्तर न पाकर अब मैंने तय किया है कि मैं 4 जनवरी 2021 को देहरादून में रहूंगा। उत्तराखंड में हुए कार्यों पर पहले तो बहस देहरादून मे ही होनी चाहिए। आपसे पुनः अनुरोध है कि आप 4 जनवरी को सुबह 11 बजे आईआरडीटी आँडिटोरियम में जरूरत पधारें, ताकि हम दोनों ‘त्रिवेंद्र रावत माॅडल बनाम केजरीवाल माॅडल‘ पर खुलकर चर्चा कर सकें।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्र में कहा है कि आपने अपने मीडिया वक्तव्य में दिल्ली आने का भी जिक्र किया था। मुझे और मेरी सरकार को बहुत खुशी होगी कि अगर आप 4 जनवरी को देहरादून में खुली चर्चा के बाद 6 जनवरी को दिल्ली आ सकें। दिल्ली में मैं आपको पूरे सम्मान व आदर के साथ केजरीवाल सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में हुए आमूलचूल परिवर्तन भी दिखाऊंगा और अस्पताल, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा, आर्थिक प्रगति, ईमानदार राजनीति आदि के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व एवं सफल कार्य दिखाने भी ले चलूंगा।

मनीष सिसोदिया ने पत्र में आगे लिखा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और 4 जनवरी को देहरादून में और 6 जनवरी को दिल्ली में मेरे साथ उपरोक्त विषयों पर खुली चर्चा के लिए समय निकालेंगे। एक बार पुनः आपको एवं समस्त उत्तराखंड वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Related Articles

Back to top button
Translate »