UTTARAKHAND

14 फरवरी 2021 को एक बार फिर होगी फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा

सातों परीक्षा केंद्रो का आयोग ने दिया विवरण

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : चर्चित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रक्रिया को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। सूचना के मुताबिक जिन 7 परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी पाई गई थी।  सचिव संतोष बडोनी के अनुसार पुलिस जांच के दौरान 57 अभ्यर्थियों में से 47 अभ्यर्थियों की पहचान कर ली गयी है, जबकि 10 अन्य की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया अब उन सभी साथ परीक्षा केंद्रों में 16 फरवरी 2020 को बैठे 2946 अभ्यर्थी अब 14 फरवरी 2021 को दोबारा फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा देंगे।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों के शिफ्ट किए जाने सहित सभी 7 परीक्षा केंद्रों का विवरण भी दिया गया है। इन सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा की तिथि से पहले परीक्षा प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट में जारी कर दिया जाएंगे। सचिव संतोष बडोनी की माने तो पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »