देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश पर भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तराखंड राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त तो कर दिया है, लेकिन मुख्यसचिव के पद पर ताजपोशी के बाद ओम प्रकाश मुख्यमंत्री की आकांक्षाओं और उत्तराखंड की जन भावनाओं पर कितना खरा उतरेंगे यह अभी भविष्य के गर्भ में हैं।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया में तमाम विरोधों के बावजूद भी ओमप्रकाश पर भरोसा जताया है तो अब यह जिमीदारी ओमप्रकाश की बन जाती है कि वे सरकार की छवि को कैसे आम आदमी की नज़रों में लोकप्रिय बनाते हैं। यहाँ यह कहना समीचीन होगा कि पिछले कुछ महीनों में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच में तनातनी की ख़बरें आम होती रहीं हैं अब देखना यह होगा कि शासन के अन्य मुखिया इन हालातों पर कैसे नियत्रण पाते हैं। मुख्य सचिव द्वारा इस बारे में लिए जाने वाले निर्णय तय करेंगे कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का फिसला कितना सही था।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]