NATIONAL
ओडिशा में 11 रुपये की 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा शुरू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
कोरोना की स्तिथि को देखते हुए ओडिशा में एक सकारात्मक पहल की शुरुआत हुई है ।ओडिशा के संबलपुर में 11 रुपये की एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई। साथी ट्रस्ट के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साहा ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए इस विचार के साथ आए थे कि लोगों से अधिक शुल्क न लिया जाए क्योंकि वे COVID पीक के दौरान थे। यह दो ड्राइवरों के साथ 24 घंटे की सेवा है।” (21.06)
उन्होंने कहा, “एम्बुलेंस मरीजों को उनके घरों से अस्पतालों तक ले जाएगी- चाहे वह सरकारी हो या निजी। 24 घंटे की इस सेवा में दो शिफ्ट में ड्राइवर हैं और इसका नाम चैरिटेबल ट्रस्ट साथी के नाम पर रखा गया है।”