UttarakhandUTTARAKHAND

अधिकारियों के पदों को रिक्त दर्शाये जाने पर आपत्ति दर्ज: डॉ० अंकित जोशी

राजकीय शिक्षक संघ के एससीईआरटी शाखा अध्यक्ष डॉ० अंकित जोशी ने विभाग द्वारा अधिकारियों के पदों को प्राचार्य डायट के रूप में रिक्त दर्शाये जाने पर आपत्ति दर्ज की है ।

https://devbhoomimedia.com/wp-content/uploads/2023/05/Academics-Aministrative-G.O.pdf

डॉ० अंकित जोशी के अनुसार प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों के लिए इन पदों को रिक्त दर्शाया जाना सरासर गलत है क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा नियमावली में स्पष्ट हैं कि इस संवर्ग के 273 अधिकारियों के पद कहाँ -कहाँ हैं ।

https://devbhoomimedia.com/wp-content/uploads/2023/05/6-5-2023.pdf

प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों के पद इन संस्थानों में न होने पर भी उनकी पदस्थापना इन संस्थानों में कर दी जाती है जिससे जनपद स्तर पर हमेशा ही अधिकारियों का टोटा बना रहता है और प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा जाती है जबकि विभाग को इन संस्थानों में शिक्षकों के रिक्त पदों अनिवार्य स्थानांतरण की रिक्ति में सम्मिलित कर सार्वजनिक करना चाहिए जिससे कि आम शिक्षकों को भी इन संस्थानों में आने का अवसर मिल सके ।

Related Articles

Back to top button
Translate »