CRIME
आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करने पर नर्सिग होम पर ठोका मुकदमा

आरोप : मरीजों के दस्तावेजों में हेराफेरी कर हड़पे चार लाख
एक ही रोगी का कई बार फर्जी इलाज दिखाकर लिया भुगतान
काशीपुर के डा. पुनीत बंसल पर मुकदमा
अटल आयुष्मान योजना में धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गुरुवार देर शाम काशीपुर के देवकीनंदन नर्सिग होम संचालक डॉ. पुनीत बंसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। उन पर गलत दस्तावेज तैयार कर मरीजों के इलाज के नाम पर लाखों रुपये की सरकारी धनराशि हड़पने का आरोप है।
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना राज्य स्वास्थ्य अभिकरण की जांच के बाद डॉ. पुनीत बंसल को 10 जून को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने 16 मई तक कुल 143 मरीजों के इलाज का दावा किया था।