EXCLUSIVE

एनआरएससी (NRSC) हैदराबाद ने जारी की धराली आपदा की सेटेलाइट इमेज…

धराली में तबाही की तस्वीरें अंतरिक्ष से साफ़ – ISRO के कार्टोसैट-2एस उपग्रह ने किया क्षति का आकलन

राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी)/इसरो ने भारत के कार्टोसैट-2एस उपग्रहों के अति उच्च-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह चित्रों का उपयोग करके क्षति का त्वरित आकलन किया।

 

07.08.2025 (घटना के बाद) के उपग्रह चित्रों और उपलब्ध बादल-रहित पूर्व-घटना आँकड़ों (13.06.2024) के तुलनात्मक विश्लेषण से विनाश की सीमा और गंभीरता का पता चला.

NRSC के अनुसार अचानक बाढ़ के संकेत, चौड़ी जलधाराएँ, नदी की आकृति में परिवर्तन और मानव जीवन एवं बुनियादी ढाँचे को नुकसान।

खीर गंगा और भागीरथी नदी के संगम पर, धराली गाँव (लगभग 20 हेक्टेयर क्षेत्र, लगभग 750 मीटर x लगभग 450 मीटर) में तलछट और मलबे का पंखे के आकार का जमाव बना है.”

Related Articles

Back to top button
Translate »