CRIME

डेनमार्क की युवती से एनआरआइ व्यवसायी ने किया दुष्कर्म

  • योग सीखने के लिए ऋषिकेश आई है युवती
  • पुलिस ने एनआरआइ व्यवसायी को किया गिरफ्तार 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
ऋषिकेश । डेनमार्क से योग सीखने के लिए ऋषिकेश आई डेनमार्क की युवती के साथ एनआरआइ व्यवसायी ने दुष्कर्म किया। आरोपित ने युवती को एनर्जी हीलिंग के जरिये स्वस्थ करने का झांसा देकर एक आश्रम में यह शर्मनाक करतूत की। पीड़िता के योग प्रशिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मूल रूप से सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। पीड़िता से उसकी कुछ दिन पहले एक रेस्टारेंट में मुलाकात हुई थी। 
निजी योग संस्थान का संचालन करने वाले वीरभद्र ऋषिकेश निवासी जितेन अरोड़ा ने रामझूला थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि डेनमार्क निवासी 22 वर्षीय एक युवती उनके संस्थान में पंद्रह दिनों से योग शिक्षा ले रही थी। युवती संस्थान पहुंची और उसने आपबीती सुनाई। युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात कुछ दिन पूर्व तपोवन स्थित एक रेस्टोरेंट में सुदीप बालियान नाम के शख्स से हुई। सुदीप को उसने अपने मानसिक तनाव की बात बताई, जिस पर सुदीप ने उसे एनर्जी हीलिंग (एक ऐसी ध्यान क्रिया जिसमें प्राण ऊर्जा को शरीर के प्रभावित हिस्से पर केंद्रित करने का अभ्यास कराया जाता है।) की सलाह दी।
युवती का आरोप है कि सुदीप इस बहाने उसे तपोवन स्थित देवी म्यूजिक आश्रम में ले गया, वह इसी आश्रम में कमरा लेकर रह रहा था। पीड़िता के अनुसार एनर्जी हीलिंग की क्रिया के दौरान आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया। मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह ग्रीन स्ट्रीट मेल वैली, कैलिफोर्निया यूएसए में कारोबार करता है। मूलरूप से वह सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। करीब एक महीने पहले वह भारत आया था।  

Related Articles

Back to top button
Translate »