अब घर बैठे मिल जायेगा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो। अब प्रदेश वासियों को अपनी जॉब, पासपोर्ट या वीजा के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) प्राप्त करने के लिए थानों एवं पुलिस ऑफिस के यहां चक्कर नहीं काटनें पड़ेंगें। अब आप घर बैठे ऑनलाइन यह दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं।
दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने अपने सिटीजन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन “देवभूमि मोबाइल एप्प” पर पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जिसमें इच्छुक व्यक्ति घर बैठ कर आवेदन कर सकेगा और PCC प्राप्त कर सकेगा। आपको बता दें कि PCC प्राप्त करने के लिए पहले लोगों को पुलिस और थानों के चक्कर काटने पड़ते थे और साथ ही बैंकों के चक्कर काटकर चालान जमा करना पड़ता था। लेकिन इस एप के माध्यम से अब आप इन सब चक्करों में न पड़कर मात्र 50 रूपए आवेदन शुल्क जमा कर सर्टिफिकेट अपनी ई-मेल आईडी से प्राप्त कर सकते हैं।