CRIME

पौड़ी के बाद अब कोटद्वार में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

  • स्थानीय जनता ने आरोपी की जमकर की धुनाई

कोटद्वार : रविवार के दिन पौड़ी में एक मासूम के साथ घिनौनी हरकत किये जाने के बाद मंगलवार को उसी समुदाय के एक युवक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मानपुर में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करते पकड़े जाने के बाद आरोपी की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर डाली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और इसके बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे लगभग मानपुर क्षेत्र में किराये के मकान पर रहने वाला रियासुदीन पेशे से नाई रियाजुद्दीन पास ही में रहने वाली चार साल की मासूम बच्ची को अकेला देखकर उससे दुष्कर्म करने की नीयत से उसे अकेले में ले गया।इतने में मासूम की मां को जब बच्ची कहीं नजर नहीं आई तो उसने लोगों के साथ बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी और कुछ ही देर में उन्हें आरोप रियासुदीन बच्ची के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिया । मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में वहां स्थानीय लोग जुट गये और उन्होंने आरोपी की जमकर धुनाई कर डाली । प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बढ़ापुर क्षेत्र का रहने वाला रियासुदीन की आमपड़ाव में नाई की दुकान है और आज मंगलवार की छुट्टी होने के चलते वह अपने कमरे में था।

वहीँ हंगामा बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस बामुश्किल भीड़ से आरोपी युवक को छुडाकर लेकर थाने गयी । कोतवाल उत्तम सिंह जिमिवाल ने बताया कि आरोपी रियाजुदीन के खिलाफ पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »