CAPITAL

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

देहरादून। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी की मुश्किलें बढऩे वाली है। आज एसीजेएम की अदालत की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। सूत्रों की माने तो अदालत की ओर से सैनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के तुरंत बाद से ही पुलिस सैनी की तलाश में जुट गई है। जो कि फिलहाल अज्ञात जगह बताए जाते हैं। हालांकि कहा जा रहा कि सैनी की तबीयत खराब है और उपचार चल रहे होने के चलते वे आज अदालत में पेश नहीं हो सके। उल्लेखनीय रहे कि साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी की ओर से उनके खिलाफ बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के खिलाफ आज दून की एसीजेएम की अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सैनी की मुश्किलें बढऩा तय माना जा रहा है। बताया गया कि पहली पत्नी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी की आज अदालत में पेशी थी।

हालांकि सैनी कोर्ट में पेश नहीं हुए, उनके अधिवक्ता की ओर से अदालत में साहब सिंह सैनी के मेडिकल कागजों को लगाते हुए अदालत में पेश न हो सकने की बात कही गई। बताया जाता है कि मेडिकल दस्तावेजों को परखने के बाद एसीजेएम की अदालत ने कहा कि मेडिकल में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि सैनी कौन सी दवाएं ले रहे हैं। लिहाजा मेडिकल में दवाओं का उल्लेख न होने से स्पष्ट नहीं कि वे कौन सी बीमारी से पीडि़त हैं। जिसके बाद एसीजेएम की अदालत की ओर से यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए।

उल्लेखनीय रहे कि साल 2013 में साहब सिंह सैनी की पहली पत्नी की ओर से एसीजेएम की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनके पति साहब सिंह सैनी ने उन्हें तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर ली है। लंबे समय तक दूसरी शादी की बात उनसे छिपाए रखी। मालूम हो कि अदालत के आदेश पर साहब सिंह सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। यहां गौर रहे कि पूर्व में कई मर्तबा इस मामले में अदालत की ओर से साहब सिंह सैनी की पेशी के वारंट जारी किए गए। मगर तमाम दफा साहब सिंह सैनी कोर्ट में पेश नहीं हुए। जबकि आज इसी मामले में फिर साहब सिंह सैनी की पेशी के वारंट अदालत की ओर से जारी किए गए थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »