देहरादून। मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो हाजी मोहम्मद नजीब बिन तुन हाजी अब्दुल रज्जाक की भारत यात्रा के अवसर पर मलेशियन पाम वॉइल काउंसिल (एमपीओसी) ने मुम्बई डब्बावाला असोसीएशन (एमडीए) तथा सॉल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स असोसीएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के साथ सहयोग को और अधिक बढ़ाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इसका लक्ष्य मलेशियन पॉम ऑयल एवं एमएसपीओ प्रमाणित पॉम ऑयल के विकास और इस्तेमाल को व्यापक रुप से प्रोत्साहित करने के लिए पारस्परिक हित के क्षेत्र में सहभागिता को जारी रखना है। इसके तहत पॉम ऑयल को बहुमूल्य वस्तु के रुप में महत्ता प्रदान कर उत्पाद व बाजार विकास समर्थन एवं गतिविधियों के माध्यम से इसके उत्पादकों, संसाधकों, उपयोक्ताओं एवं उपभोक्ताओं के हितों को तुष्ट किया जाएगा। इसके अंतर्गत इन दोनो संगठनो के हितों को संयुक्त प्रयासों के माध्यम से उत्तरदायित्व बोध के दायरे में लाया जाएगा।
उभय पक्षों ने उपर्युक्त दोनों एमओयू को मलेशिया के माननीय प्रधानमंत्री की मौजूद्गी निष्पादित किया। मलेशियन पॉम ऑयल काउंसिल ऑफ मलेशिया (एमपीओसी), जिसका निबंधित कार्यालय, कुआलालंपुर, मलेशिया में है, भारतीय उपभोक्ताओं, खाद्य निर्माताओं एवं अन्य अंतिम उपयोक्ताओं के बीच मलेशियन पॉम ऑयल की व्यापक स्वीकार्यता हेतु संभावनाओं के प्रोत्साहन एवं सृजन के लिए प्रासंगिक व्यापार व उपभोक्ता संगठनो के साथ सहयोग करने का इच्छुक है। इसी प्रकार एमपीओसी सर्टिफिकेशन स्टैंडर्ड्स के जरिए मलेशियन पॉम ऑयल की उपलब्धियों के प्रति व्यापक जागरुकता के प्रसार का भी इच्छुक है। इसके उद्देश्यों में मलेशियन पॉम ऑयल उद्योग में स्थायित्वपूर्ण पद्घतियों और इससे जुड़े गुणवत्ता संबंधी एमएसपीओ द्वारा निर्धारित आश्वासन का प्रदर्शन करना सम्मिलित है।
मुंबई डब्बावाला असोसीएशन (एमडीए), लगभग 5000 सदस्यों के साथ समूचे मुंबई महानगर में अपने ग्राहकों को उनके घर से कार्यालयों में लंच बॉक्स (डब्बा) में ताजा पका भोजन पहुँचाने का काम करता है। यह सरल कार्य एक बेहद विशेषीकृत व्यापार के तौर पर अपने वर्तमान स्वरुप में एक शताब्दी से विकसित होता चला आ रहा है एवं यह मुंबई की संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। एमडीए के सदस्य रोजाना लगभग 2,00,000 डब्बों की डिलीवरी करते हैं। दी सॉल्वेंट एक्सटै्रक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए), का पंजीकृत कार्यालय मुंबई, भारत में स्थित है।
इसकी स्थापना वर्ष 1963 में भारत में सॉल्वेंट एक्सटै्रक्शन उद्योग के विकास एवं वृद्घि को बढ़ावा देने में सहायता करने के लिए की गयी थी। पिछले अनेक वर्षों में इस एसोसिएशन की गतिविधियों की संभावनाओं एवं परिधि में विस्तार हुआ है और वर्तमान समय में यह भारत में वनस्पति तेल उद्योग एवं व्यापार का अग्रणी एसोसिएशन है। इस एसोसिएशन को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा एक ”गैर सरकारी संगठन”(एनजीओ) के रुप में चिन्हित किया गया है एवं इसे विभिन्न ऑयल मिल्स, कंपाउंड फीड, वृ़क्ष व वन से प्रान्त होने वाले माइनर ऑयल्स, खाद्य तेल एवं ऑयलसीड के निर्यात के लिए भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा ”टे्रड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन” (टीपीओ) के तौर पर मान्यता प्रदान की गयी है।