UTTARAKHAND

AIIMS में TDS संंबंधी कोई वित्तीय अनियमितता नहीं : AIIMS प्रशासन

AIIMS की ओर से नियमानुसार टीडीएस की कटौती कर आयकर विभाग के संगत खाते में की है जमा

संस्थान के स्तर पर न तो कोई लापरवाही बरती गई है और न ही हुई कोई मामला अनियमितता: AIIMS 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : AIIMS ऋषिकेश प्रशासन ने आयकर विभाग द्वारा संस्थान में टीडीएस संबंधी गड़बड़ी को लेकर की गई टिप्पणियों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि आयकर विभाग की ओर से बीते बृहस्पतिवार को एम्स के लेखानुभाग में स्रोत पर आयकर की कटौती टीडीएस के संबंध में कतिपय अभिलेख उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गई थी। जो कि संस्थान के लेखानुभाग द्वारा आयकर विभाग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। 

AIIMS प्रशासन ने बताया गया कि इस दौरान आयकर के संबंधित अधिकारी द्वारा एम्स ऋषिकेश के लेखानुभाग द्वारा टीडीएस के संबंध में की जा रही कार्यवाही की प्रशंसा भी की गई थी। संस्थान के वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा व आहरण वितरण अधिकारी जितेंद्र एन. शर्मा ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी के समक्ष संबंधित अभिलेख प्रस्तुत कर दिए गए थे। साथ ही स्पष्ट कर दिया गया था कि संस्थान की ओर से नियमानुसार टीडीएस की कटौती कर आयकर विभाग के संगत खाते में जमा किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि विभाग के खाते में संबंधित धनराशि जमा किए जाने के बावजूद आयकर की वेबसाइट पर कदाचित तकनीकि त्रुटिवश प्रदर्शित नहीं हो रहा है। एम्स के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि संस्थान के स्तर पर इस मामले में न तो कोई लापरवाही बरती गई है और न ही मामला अनियमितता का बनता है। उन्होंने बताया कि यह प्रकरण दो विभागों एम्स व आयकर विभाग के मध्य समायोजन-समाधान का है, लिहाजा आयकर विभाग द्वारा निर्धारित की गई तिथि 25 फरवरी को  वांछित प्रपत्र संस्थान के आहरण वितरण अधिकारी द्वारा आयकर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर दिए जाएंगे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि संस्थान के स्तर पर इस प्रकरण में टीडीएस संंबंधी कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »