LAW & ORDERs

एनएच-74 घोटाला: बिल्डर प्रिया शर्मा को जमानत,किसानों की शामत !

  • बैक डेट में 143 कर करोड़ों का मुआवजा लेने वाले 42 किसान चिह्नित

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नैनीताल : एनएच-74 भूमि मुवावजा घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद एलाइड इंफ्रा की चर्चित एमडी प्रिया शर्मा को नैनीताल हाईकोर्ट की एकल पीठ से जमानत मिल गई है।  वहीं हाईकोर्ट ने प्रिया शर्मा को बगैर जांच अधिकारी की अनुमति के नैनीताल से बाहर न जाने के आदेश भी जारी किए हैं।

वहीं अब एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले में अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भेजने के बाद अब बैक डेट में भूमि का 143 कर करोड़ों का मुआवजा लेने वाले काश्तकारों यानि किसानो की गिरफ्तारी के प्रयास भी एसआईटी ने शुरू कर दिए हैं।एसआईटी ने  18 किसानों के खिलाफ एसआईटी ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी ले लिया है।

एसआईटी की ओर से तहसीलवार घोटाले की जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर बैक डेट में 143 कराकर करोड़ों का मुआवजा लेने वाले 42 किसानों को एसआईटी ने चिह्नित किया है। चार किसानों को एसआईटी जेल भेज चुकी है और एक किसान फरार होकर विदेश में छुपा है। 18 किसानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसआईटी ने उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया है। एसआईटी की मानें तो जल्द ही किसानों की गिरफ्तारी शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »