उत्तराखंड : विधानसभा की तरफ से इन सभी को दी सौगात, दिया निमंत्रण
उत्तराखंड : विधानसभा की तरफ से इन सभी को दी सौगात, दिया निमंत्रण
उत्तराखंड : आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा भराडीसेंड विधानसभा में ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा अध्यक्ष उत्तराखंड विधानसभा रितु भूषण खंडूरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं समस्त मंत्री तथा सभी विधायकों को एवं विधानसभा सत्र में आए हुए अधिकारियों कर्मचारियों एवं मीडिया के भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर सभी की दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की सभी को सम्मान के रूप में ईश्वरीय सौगात एवं मिठाई भी दी गई। सभी सदस्यों को ब्रह्मा कुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान आने का स्नेह भरा निमंत्रण भी दिया गया।
इसके अतिरिक्त विगत वर्ष नशा मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखंड सरकार और ब्रह्माकुमारी के मध्य एमओयू किया गया था। एमओयू के अंतर्गत संस्था के द्वारा जो कार्य किए गए हैं उसकी रिपोर्ट विधानसभा के समस्त सदस्यों को प्रस्तुत भी की गई।
इस दौरान अध्यक्ष, उत्तराखंड विधानसभा रितु खंडूरी के द्वारा ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा किया गया रक्षाबंधन पर्व पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा रक्षाबंधन पर्व एक पवित्र पर्व है और मुझे प्रसन्नता है की मेरे सत्र की अध्यक्षता के दौरान ब्रह्माकुमारी बहन ने विधानसभा में आकर के सभी सदस्यों को राखी बांधी। और उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के द्वारा किए जा रहे नशा मुक्ति एवं समाज कल्याण के लिए अन्य प्रयासों की सराहना की। अध्यक्ष द्वारा आए हुए ब्रह्मा कुमारीज परिवार की भाई बहनों को सम्मान के रूप में विधानसभा की तरफ से सौगात भी दी ।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार मेहरचंद निदेशक गढ़वाल क्षेत्र, उत्तराखंड बी .के नीलम, बी.के उषा, बी.के सरिता,पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट पूर्व ब्लाक प्रमुख मीना कांडपाल सहित ब्रह्माकुमारी परिवार के अन्य भाई बहने उपस्थित रहे।