एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस द्वारा विभिन्न जनपदों में लापता लोगों की खोजबीन हेतु चलाया गया सर्चिंग ऑपरेशन।
➡️ आज 13 अगस्त 2024 को उत्तरकाशी के आपदा कंट्रोल रूम द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चिन्यालीसौड़ क्षेत्रान्तर्गत नाकुरी में शिव मंदिर के पास एक महिला व एक बच्चे के नदी में बहने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
➡️ उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग पर अवाना बुग्याल में झाला के पास गदेरे में डूबी एक महिला की खोजबीन हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
➡️ ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में पूर्व में डूबे व्यक्ति की सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
➡️ एसडीआरएफ टीम द्वारा चंपावत के टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत किरोड़ा बरसाती नाले में पूर्व में डूबे बच्चे की सर्चिंग हेतु संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।