डीएम सोनिका ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
देहरादून, 13 अगस्त 2024। जिलाधिकारी सोनिका ने आज सम्बन्धित अधिकारियों के साथ परेडग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा।
जिलाधिकारी ने परेडग्राउण्ड में निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि युद्धस्तर पर कार्य करते हुए तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।
उन्होंने निर्देशित किया कार्यक्रम आने में वाले गणमान्य एवं आंगनतुकों हेतु सीटिंग व्यवस्था, सफाई, विद्युत आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, अधि. अभि. उषा भण्डारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।