चमोली– फूलों की घाटी मार्ग पर भूस्खलन होने से 02 यात्री हुए चोटिल, एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल।
आज 13 अगस्त 2024 को प्रातः पुलिस चौकी घांघरिया द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि फूलों की घाटी मार्ग पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति घायल हो गया है।
उक्त सूचना पर पोस्ट घांघरिया से अपर उपनिरीक्षक देवेन्द्र नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
फूलों की घाटी मार्ग में भूस्खलन के कारण पहाडी से गिरे पत्थर की चपेट में आने के कारण दो लोग घायल हो गये थे।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक युवक जिसके सिर व एक महिला जिसके हाथ पर गंभीर चोट लगी थी, को प्राथमिक उपचार देकर उनका खून बहना रोका गया जिसके उपरांत SDRF टीम द्वारा दोनो घायलों को घाघरिया पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों के नाम-
1. नमिता पत्नी रविप्रकाश उम्र 41 वर्ष, निवासी- सर्वे होम नगर बन्दरकरा बैगलोर।
2. दयाल पुत्र करीम, उम्र 28 वर्ष निवासी- 5-4 मिकासा स्कायर रामनगर चैन्नई।