UTTARAKHAND

पिथौरागढ़ में एसडीआरएफ ने 400 फंसे लोगों को निकाला, 01 बीमार व्यक्ति को किया स्ट्रेचर से रेस्क्यू

पिथौरागढ़ में एसडीआरएफ ने 400 फंसे लोगों को निकाला, 01 बीमार व्यक्ति को किया स्ट्रेचर से रेस्क्यू

14 सितंबर 2024 की देर रात्रि DDMO पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि घाट क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लगभग 4,00 लोग फंसे हुए है।

उक्त सूचना पर उप निरीक्षक राम सिंह बोरा की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया।

घटनास्थल पर पहुंचकर, टीम ने देखा कि घाट पिथौरागढ़ से दो किलोमीटर ऊपर दिल्ली बैंड के पास सभी यात्री फंसे हुए थे। टीम ने तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, एक बीमार व्यक्ति को बाधित मार्ग से स्ट्रेचर के माध्यम से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए दूसरे वाहन में भेजा गया।

मुख्य मार्ग पर फिर से मलबा आ जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे जेसीबी की सहायता से शीघ्र ही पुनः चालू किया गया।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की इस सफल कार्रवाई ने न केवल फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि संकट की घड़ी में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »