UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : शराब के नशे में हाईवे पर बस दौड़ा रहे नशेडी चालक को जोशीमठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, बस को किया सीज

शराब के नशे में हाईवे पर बस दौड़ा रहे नशेडी चालक को जोशीमठ पुलिस ने किया गिरफ्तार, बस को किया सीज।

 

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत व पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार तत्परता से कार्य कर रही है, साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 05.06.24 को कोतवाली जोशीमठ को सूचना मिली की वाहन संख्या UK-08-PA-1533 (बस) का चालक लहराते हुए लापरवाही से बस चला रहा है। सूचना पर ग्रिफ टीसीपी के पास उक्त बस को रूकवाने का प्रयास किया गया लेकिन चालक द्वारा बस नहीं रोकी गयी। जिसके पश्चात बैरियर लगाकर बस को रोका गया तो चालक धर्मेंदर सिंह नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के उपरान्त शराब की पुष्टि होने पर उपरोक्त के विरूद्ध धारा-184/185/207 Mv act के तहत कार्यवाही करते हुए बस को सीज किया गया। मेडिकल जांच के आधार पर चालक के DL निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन विभाग प्रेषित की जा रही है।

उक्त बस में नइचार मुंबई के 20 यात्री सफर कर रहे थे जो कि 25 मई को दिल्ली से चारधाम यात्रा के लिए उक्त बस से आये थे तथा आज श्री बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस दिल्ली जा रहे थे।

 

पुलिस द्वारा सभी यात्रियों के लिए टैक्सी वाहनों की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »