गौचर : आठवीं राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार से आगाज हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच न्यू स्टार क्रिकेट एसोसिएशन (एनएससीए) और बीआरओ 66 आरसीसी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें एनएससीए की टीम ने मैच जीता। वीरेंद्र नेगी मैन ऑफ द मैच रहे।
गौचर के खेल मैदान में बुधवार को खेले गए पहले मैच में एनएससीए की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में 124 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीआरओ 66 आरसीसी की टीम बीस ओवर में 116 रन पर ही सिमट कर पवेलियन लौट गई। इस तरह एनएससीए की टीम ने नौ रनों से मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कृषि मंत्री ने चमोली जिले के विकास का संकल्प व्यक्त करते हुए सभी जरूरतमंद को सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने रुद्रप्रयाग जिले का जिक्र करते हुए कहा कि नेतृत्व विहीन मुल्क कभी विकास नहीं कर सकता है। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजन के लिए 75 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस दौरान एनएससीए की ओर से खेल शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में स्कूल, जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले 15 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि बीआरओ 66 आरसीसी के कमान अधिकारी गौरव कुमार, एनएससीसी के अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, प्रकाश शैली, भगवती रावत, सुनील पुजारी, सुरेशी देवी, रोशनी नेगी, रजनी लिंगवाल, विजय डिमरी, त्रिभुवन भंडारी और राकेश लिंगवाल आदि मौजूद थे।