UTTARAKHAND
उत्तराखंड में नई लाइनों के काम में अब आएगी तेजी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का जताया आभार ,2270 फीसदी ज्यादा मिला इस साल रेल के लिए बजट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : संप्रग दो सरकार के पांच सालों व इस साल के तुलनात्मक आवंटन में सबसे ज्यादा वृद्धि उत्तराखंड को मिली है। उसे 2009-14 के बीच 187 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि इस साल उसे 4432 करोड़ रुपये मिले हैं जो 2270 फीसदी ज्यादा हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन और रेल मंत्री पियूष गोयल का आभार जताते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड में रेल पहुँचाने का सपना साकार होने जा रहा है।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा इससे सबसे ज्यादा काम नई लाइनों के निर्माण पर होगा। इनमें चार नई रेल लाइन, व दोहरीकरण की 243 किमी लंबी 18901 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजनाएं भी शामिल हैं।