UTTARAKHAND

उत्तराखंड में नई लाइनों के काम में अब आएगी तेजी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का जताया आभार ,2270 फीसदी ज्यादा मिला इस साल रेल के लिए बजट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : संप्रग दो सरकार के पांच सालों व इस साल के तुलनात्मक आवंटन में सबसे ज्यादा वृद्धि उत्तराखंड को मिली है। उसे 2009-14 के बीच 187 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि इस साल उसे 4432 करोड़ रुपये मिले हैं जो 2270 फीसदी ज्यादा हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन और रेल मंत्री पियूष गोयल का आभार जताते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड में रेल पहुँचाने का सपना साकार होने जा रहा है।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा इससे सबसे ज्यादा काम नई लाइनों के निर्माण पर होगा। इनमें चार नई रेल लाइन, व दोहरीकरण की 243 किमी लंबी 18901 करोड़ रुपये लागत वाली परियोजनाएं भी शामिल हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »