NATIONALScience & Technology
नई शिक्षा नीति ज्ञान आधारित विकास की ओर…..


भारत की नई शिक्षा नीति से यह सिद्ध होता है,कि यहां आने वाले समय में किसी भी व्यक्ति का सिर्फ एक योग्यता से काम नहीं चलेगा। जीविका की दौड़ में एक से ज्यादा कौशल रखने वाले युवाओं को आगे निकलने में सुविधा होगी। एक समय था,जब एक ही योग्यता से भी काम चल जाता था, एक ही ढंग के काम या रोजगार में लगकर लोग अपना गुजर-बसर ठीक-ठाक कर लेते थे। आज कॉरपोरेट की दुनिया में एक योग्यता वाले को ‘आई शेप्ड’(अंग्रेजी अक्षर आई) कहा जाता है, जबकि एकाधिक योग्यता वालों को ‘टी-सेप्ड’(अंग्रेजी अक्षर टी)। जाहिर है, कॉरपोरेट की दुनिया में ‘टी-सेप्ड’ लोगों को वरीयता मिल रही है। भारत की नई शिक्षा नीति में भारत सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है, कि भारत में ‘टी-सेप्ड’ लोगों की संख्या बढे़।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.