13 लाख से ज्यादा लोगों ने 21391 पदों के लिए 11167 प्रत्याशियों के लिए डाला वोट
21 अक्तूबर को होगी मतगणना और घोषित होंगे परिणाम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को लगभग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, हालाँकि धारचूला के निंगालपानी के दारमा घाटी के माइग्रेशन वाले दुग्तू सोन बूथ में कुछ गड़बड़ी की जानकारी सामने आने के चलते आधा घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही। इस बार करीब 13.66 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
तीसरे चरण में 21391 पदों के लिए 11167 प्रत्याशी मैदान में हैं। शाम चार बजे तक आए आंकड़ाें के अनुसार अभी तक 60.05 फीसदी मतदान हुआ। वहीं आयोग का मानना है कि पांच बजे तक आंकड़ाें के अनुसार मतदान प्रतिशत 70 फीसदी पहुंच सकता है।