NATIONALSTATESUTTARAKHAND

कोविड-19ः स्वतंत्रता दिवस समारोहों में आवश्यक उपायों को लेकर केंद्र सरकार ने दी सलाह

स्वतंत्रता दिवस समारोह हर साल की तरह इस बार भी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा

समारोह में कोविड -19 योद्धाओं तथा संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को भी आमंत्रित करने की सलाह

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाने की तैयारियों के साथ ही केंद्र सरकार ने कोविड-19 के संबंध में गाइड लाइन जारी की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पत्र भेजकर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कुछ अनिवार्य उपायों को लागू करने के साथ ही कुछ सलाह भी दी हैं।  
कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोहों में कुछ उपायों का पालन करना अनिवार्य है, जैसे कि सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, उचित स्वच्छता, भीड़ से परहेज तथा केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना। समारोह में लोगों की बड़ी संख्या से परहेज करके समारोह को वेब-कास्ट करने के निर्देश केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किए हैं। 
केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में ज्यादा लोगों की संख्या से बचने को कहा गया है। सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखने को कहा है। मास्क अनिवार्य रूप से लगाया जाए। राज्यों तथा केंद्र शासित राज्यों को यह सलाह दी गई है कि यह भी उचित होगा कि कोविड -19 योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारियों व स्वच्छता कार्यकर्ताओं आदि को आमंत्रित किया जाए। कोविड -19 संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है।
केंद्र सरकार के पत्र में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों के तहत पौधारोपण की गतिविधियों के साथ, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विद्यालयों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, देशभक्ति निबंध लेखन और कविता प्रतियोगिताओं तथा किसी भी महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ, गायन
देशभक्ति गीत का आयोजन किया जाए। 
स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन संबंध में केंद्र सरकार का पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करें

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »