POLITICS

चार दिन के दौरे पर शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं प्रदेश भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उत्तराखंड से होगी के देशव्यापी 120 दिनी दौरे की शुरूआत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हरिद्वार के कार्यक्रम में हुआ थोड़ा बदलाव 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हरिद्वार आगमन कार्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। अब वे 4 दिसम्बर को अपराह्न चार बजे हेलीकाप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे और हर की पौड़ी पहुंच कर गंगा आरती में भाग लेंगे। उसके बाद उनका शांति कुंज, अखाड़ा परिषद , निरंजनी अखाड़ा जाने के साथ ही  संतों से भेंट का कार्यक्रम है। 

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा शुक्रवार से शुरू होगा। चार दिवसीय इस दौरे की शुरूआत हरिद्वार में संतो से भेंट के साथ होगी। फिर अगले तीन दिनों तक नड्डा देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने देशव्यापी 120 दिन के दौरे की शुरूआत उत्तराखंड से कर रहे हैं। इसी के तहत नड्डा चार से सात दिसम्बर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होने के साथ ही संतो से भी भेंट करेंगे।
उसके बाद 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। देहरादून दौरे के दौरान नड्डा मंत्रीमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करने के अलावा बूथ समिति और मंडल समिति के साथ भी बैठक करेंगे। मंत्रिमंडल के साथ बैठक में जहां मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड परखा जाएगा वहीं कोर कमेटी के दौरान मंत्री मंडल विस्तार की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
भगत ने कहा कि पार्टी के इतिहास में पहली बार होगा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश, जिला, मंडल व बूथ कमेटियों के अध्यक्ष के साथ एक मंच पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रदेश आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वगत किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button
Translate »