NATIONAL
भाजपा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक संगठन से होगी कई विवादास्पद पदाधिकारियों की छुट्टी !
-
संघ से भाजपा की मांग कि उन्हें चाहिए एक दर्जन तेजतर्रार प्रचारक
-
विजयवाड़ा में गुरुवार से शुरू हो रही है तीन दिवसीय बैठक
-
उत्तराखंड सहित कई अन्य प्रदेशों को मिलेंगे नए संगठन महामंत्री !
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
वर्ष में पूर्व नियत केवल तीन बैठकें ही करता है संघ
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS हर साल देशभर में तीन प्रमुख बैठकें करता रहा है। संघ के कार्यक्रम विवरणी के अनुसार संघ मार्च के महीने में सामान्य बैठक करता है जिसे अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक कहा जाता है। इस बैठक में संघ नीतिगत फैसलों निर्णय करता है। वहीं इस बैठक के बाद संघ (RSS ) की जुलाई माह में एक बैठक होती है जिसमें संघ अनुसांगिक 35 संगठनों के प्रचारकों को इस बैठक में शामिल करता है और संघ की दृष्टि से इस बैठक को काफी अहम् मन जाता है क्योंकि इसी बैठक में प्रचारकों और पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र पर चर्चा और प्रदर्शन के लिहाज़ के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन और स्थानान्तरण किया जाता है। इसके अलावा संघ की तीसरी बैठक दीपावली के आसपास होती है।