NATIONAL

आदि कैलास यात्रा मार्ग पर नम्फा पुल भारी बारिश में बहा, यात्रा हुई बंद

पिथौरागढ़ : आदि कैलास यात्रा मार्ग में गुंजी को कुटी से जोड़ने वाले नम्फा नाले में बना पुल भारी बारिश के बाद बह गया है। पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इस पुल के बहने के आदि कैलास की यात्रा पर जा रहे 13वें यात्री दल को गुंजी से आगे जाने से रोक दिया गया है ।

उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद गुंजी -कुटी मार्ग में नम्फा नाला उफना गया। पानी के तेज प्रवाह में रात में ही पुल के एक तरफ की दीवार ध्वस्त हो गई। जिसके बाद तड़के पुल भरभराकर इस नाले में समां गया।

पिथौरागढ़ जनपद के प्रभारी डीएम आशीष कुमार चौहान ने तत्काल प्रभाव से आदि कैलास यात्रा के 13वें यात्री दल के आगे की यात्रा को रोक दिया है । इस दल को बूंदी से गुंजी पहुंचकर पूरा दिन वहीं बीताना पड़ा। प्रभारी डीएम ने लोनिवि को इस यात्रा मार्ग को खोलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वैकल्पिक पुल का निर्माण कर शीघ्र इस यात्रा मार्ग को खोला जाए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »