पिथौरागढ़ : आदि कैलास यात्रा मार्ग में गुंजी को कुटी से जोड़ने वाले नम्फा नाले में बना पुल भारी बारिश के बाद बह गया है। पुल बहने से आदि कैलास यात्रा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इस पुल के बहने के आदि कैलास की यात्रा पर जा रहे 13वें यात्री दल को गुंजी से आगे जाने से रोक दिया गया है ।
उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद गुंजी -कुटी मार्ग में नम्फा नाला उफना गया। पानी के तेज प्रवाह में रात में ही पुल के एक तरफ की दीवार ध्वस्त हो गई। जिसके बाद तड़के पुल भरभराकर इस नाले में समां गया।
पिथौरागढ़ जनपद के प्रभारी डीएम आशीष कुमार चौहान ने तत्काल प्रभाव से आदि कैलास यात्रा के 13वें यात्री दल के आगे की यात्रा को रोक दिया है । इस दल को बूंदी से गुंजी पहुंचकर पूरा दिन वहीं बीताना पड़ा। प्रभारी डीएम ने लोनिवि को इस यात्रा मार्ग को खोलने के आदेश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि वैकल्पिक पुल का निर्माण कर शीघ्र इस यात्रा मार्ग को खोला जाए।