नैनीताल कार्निवाल 25 से 31 दिसम्बर तक
नैनीताल । नैनीताल में अधिक से अधिक पर्यटकों की आमद हो सके इसके लिये गतवर्ष की भॉति इस वर्ष भी भव्य व आकर्षक नैनीताल कार्निवाल का आयोजन 25 से 31 दिसम्बर तक किया जायेगा। जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नैनीताल कार्निवाल समिति द्वारा नैनीताल में शीतकालीन कार्निवाल महोत्सव आयोजित किया जायेगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटकों के साथ ही माउन्टेन, बाइकिंग, फैन्सी ड्रेस, मैराथन, ट्रैकिंग, ग्राफिक पेटिंग, फोटोग्राफी के साथ ही फूडफैस्टिबल, थियेटर प्ले, लघु फिल्म, बच्चों की पोंटिंग, फिसिंग, पतंग,बेबी शो, फैन्सी ड्रेस व पर्यटकों के लिये पैडिलबोट आदि जैसे प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नैनीताल को लाइटिंग से सजाया जायेगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही दिन में भी पर्यटक कार्यक्रमों का आनन्द उठा पायेंगे। रॉक बैन्ड के साथ ही पीएसी बैन्ड भी बुलाये जायेंगे। दिन में यॉट एवं नाव रेस भी आयोजित कराये जायेंगे। बैठक में विचार विमर्श किया गया कि एक मैगानाइट में बड़ा गायक कलाकार भी बुलाये जायेगे। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थि सदस्यों से कहा कि सभी अपने-अपने ओर से शीतकालीन कार्निवाल महोत्सव की तैयारियां प्रारम्भ कर दें तथा जो भी सुझाव देना चाहें उनका स्वागत है। साथ ही कार्निवाल महोत्सव का वृहद प्रचार प्रसार करें ताकि स्थानीय जनता के साथ ही अधिक से अधिक पर्यटक कार्निवाल महोत्सव का आनन्द ले सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट बंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, जसवंत सिंह राठौर, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्द्र सती, उप निदेशक पर्यटन जेसी बेरी, ईओ रोहिताश शर्मा, होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष दिनेश लाल साह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मारूतीनन्दन साह, प्रवीण शर्मा, मनोज जोशी, राजेश साह, डीएन भट्ट, नीतू बोरा, त्रिभुवन फत्र्याल, ईशा साह, किरन साह, रेखा आर्या, जुहूर आलम, वेद साह, रमेश पान्डे, सुरेश गुर्रानी, जेके शर्मा, सुखमय, राजेश साह, आदि उपस्थित थे।